पेंटिंग प्रतोयिगिता: नन्ही कलाकारो ने अपनी कूची से उकरे प्रकृति के रंग- Shivpuri news

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले में स्वच्छ शिवपुरी स्वस्थ शिवपुरी के अंतर्गत जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद शिवपुरी के अध्यक्ष जिला कलेक्टर  अक्षय सिंह एवं डिप्टी कलेक्टर शिवपुरी श्रीमती शिवांगी अग्रवाल तथा शिवपुरी एसडीएम  अरविंद बाजपेई जी के मार्गदर्शन में बच्चों की पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

जिसमें बच्चों का उत्साह उनकी कलम और कूची मैं शिवपुरी के पर्यावरण एवं पर्यटन के रूप में साकार हुआ कई छोटे-छोटे बच्चे बड़ी लगन और मेहनत से अपने अपने परिवार जनों के साथ शिवपुरी टूरिस्ट वेलकम सेंटर पर पधारे शिवपुरी के प्रसिद्ध चित्रकार प्रदीप सोनी पम पम से चित्रकाला के विषय में ज्ञान प्राप्त किया,नन्है चित्रकारो ने अपनी कलम से प्रकृति के कई रंगो  को अपने केनवास में उकेरा। संगीतकार राहुल जी द्वारा उन्हें विभिन्न चित्रकारी के गुण एवं संगीत के बारे में बताया।

इस अवसर पर शिवपुरी के बीआरसी  अंगद सिंह तोमर तथा जिला पर्यटन सहकारी संस्था शिवपुरी के प्रबंधक  महेंद्र सिंह कुशवाहा सुख सागर एवं  रामपाल सिंह कुशवाह सहित अधिक अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे उक्त प्रतियोगिता के विजेताओं को मोनू अग्रवाल स्टार गोल्ड होटल की ओर से सम्मानित किया जाएगा और भविष्य में टूरिस्ट वेलकम सेंटर पर नवीन कार्यक्रम प्रति सप्ताह के हिसाब से आयोजित किए जाएंगे