1 रुपए की बीड़ी के लिए युवक की हत्या करने वाले को उम्रकैद

Bhopal Samachar
शिवपुरी।महज बीड़ी देने से मना करने पर युवक की हत्या करने वाले आरोपी दीपक जाटव को न्यायालय अपर सत्र जिला शिवपुरी ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। मामले में शासन की ओर से मृतक पक्ष की पैरवी अतिरिक्त जिला लोक अभियोजन अधिकारी हजारी लाल बैरवा ने की।

अभियोजन के अनुसार 20 जुलाई 2019 को मृतक भानु जाटव अपनी पत्नी के साथ ग्राम ठाकुरपूरा महावीर की मुर्गा मीट की दुकान पर मुर्गा खरीद रहा था। इसी दौरान दीपक जाटव ने आकर भानू जाटव से बीड़ी मांगी। भानु जाटव ने बीड़ी देने से मना कर दिया।

इसी बात से नाराज होकर आरोपी दीपक ने भानू जाटव पर चाकू से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल भानु को हॉस्पिटल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना के बाद चालान न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने दोनों पक्षों के सुनने के बाद दीपक जाटव को आजीवन कारावास की सजा से दंडित किया है।
G-W2F7VGPV5M