पहली बारिश में भदैयाकुण्ड का झरना गिरा,आनंद उठाने पहुंचे सैलानी - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। भदैयाकुण्ड पर पहली बारिश में इस झरने की काफी मनमोहक दृश्य दिखाई दिया और सैलानिकों को अपने ओर आकर्षित करने बाला था। सुबह उठते ही पहले तो मॉर्निंग बॉक करने वाले नागरिकों भदैया कुण्ड पर पहुंचे वहां इस झरने के साथ ठंडी हवा का लुप्त उठाया और सेल्फी लेकर जैसी सोशल मीडिया पर डली।

शहर के नागरिक इस दृश्य को देखने के लिए सैलानी उमड़ पड़े और नन्हे मुन्हे बच्चों ने तो कुण्ड में स्नान करने डुबकियां लगाना भी प्रारंभ कर दिया। यहां उल्लेख करना प्रासंगिक होगा कि भदैया कुण्ड का वाटर फॉल अपनी अनोखी खासियत की बजह से काफी प्रसिद्ध हैं।

मान्यताओं के अनुसार चट्टानों के बीच से आने वाला ये पानी बहुत ही चमत्कारी हैं। इसी बजह से यहां पर प्रेमी जोड़ों के साथ ही, शादीशुदा जोड़े भी आते हैं और एक दूसरे के साथ सुख पूर्वक जीवन बीताने की कमाना करते हैं। इस झरने में एक साथ स्नान करते हैं। साथ ही गौमुख से निकलने वाले पानी चरणामृत के रूप में ग्रहण करते हें। यह झरना केवल बारिश के मौसम में ही रहता हैं और बांकी समय पानी के अभाव में यहां पर सूखा रहता हैं।

खेती-किसानी में आएगी तेजी

आषाढ़ माह से पहले अच्छी बारिश होने से किसानों के चेहरे खिल गए हैं, क्योंकि खरीफ खेती किसानी के लिए यह बारिश काफी फायदेमंद है। किसान खेतों की साफ-सफाई कराएंगे। वहीं बोर सिंचाई सुविधा वाले किसान तेजी के साथ रोपाई के लिए नर्सरी लगाने के काम में जुट जाएंगे। किसान अब पहली बारिश होने से सूखा बोनी के लिए खेतों में हल चला कर खेतों की जुताई के साथ बीज डालने का कार्य भी धीरे-धीरे प्रारंभ कर दिया जाएगा।