कॉलोनाइजर मोनू भगवती के घर के बाहर हाईवोल्टेज ड्रामा, घर के बाहर हंगामा करते रहे कॉलोनी वासी - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। आज शहर में जमींन के कारोबार से जुडे मोनू भगवती के नाई की बगिया में स्थिति घर के बाहर जमकर हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा। यहां कॉलोनी के निवासीयों ने मूलभूत सुविधाओं ने नाम पर रूपए एठने और उसके बाद बिजली कनेक्शन नहीं होने को लेकर महिलाओं और युवतीयों को लेकर हंगामा किया।

जानकारी के अनुसार शिवपुरी शहर में अब अवैध कॉलोनाइजेशन ना होने पाए इस संबंध में स्थानीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने पिछले दिनों जिला प्रशासन के आला अधिकारियों को स्पष्ट रूप से चेताया था। उनकी इस चेतावनी को ताक पर रखकर यहां कई नई कॉलोनियां अस्तित्व में आती जा रही हैं और लोग इन कालोनियों में भूखंड खरीद कर फिर मूलभूत सुख सुविधाओं की मांग को लेकर प्रशासन का घेराव करते दिख रहे हैं।

जब उनकी सुनवाई नहीं हुई तो जमीन विक्रेता मोनू भगवती के घर पर पहुंचकर नागरिकों ने उसके मकान को भी घेर लिया और कहा कि हमें सुविधायें उपलब्ध करायें नहीं तो हम यहां से नहीं जायेंगे अवैध कॉलोनी में कैसे प्लाट काट दिए गए इन जमीन कारोबारियों तत्काल प्रशासन को कार्यवाही करना चाहिए।

एक भी अवैध कालोनाईजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं हुई और न एक भी पटवारी के विरुद्घ एक्शन हो पाया। ऐसा ही एक मामला शहर के मदकपुरा पुरानी शिवपुरी क्षेत्र में बीते रोज सामने आया। यहां पिछले 4 दिन से लोग बिना बिजली के इस भीषण गर्मी में बिलबिला रहे हैं और प्रशासन का घेराव करने पर आमादा हैं।

ताजा मामला महाराजा खेत सिंह नगर कॉलोनी का है जहां मदकपुरा में हवाई पट्टी के समीप भू माफि याओं ने अवैध कॉलोनी खड़ी कर दी। लोगों को यहां तमाम सब्जबाग दिखाकर भूखंड बेच डाले, मौके पर भू माफि या ने अपने निजी खर्च पर एक विद्युत डीपी भी रखवा दी और लोगों को यह भरोसा दिलाया कि यहां सभी मूलभूत सुविधाएं उन्हें मुहैया कराई जाएंगी।

जमीन कारोबारी मोनू भगवती के घर जमीन क्रताओं का धमैया,4 दिन से नहीं आ रही लाइट,कनेक्शन की राशि जमा करने तैयार पर नहीं मिल रहा कनेक्शन,नॉन कोलू के पास हवाई पट्टी क्षेत्र का मामला। नाई की बगिया निवासी जमीन कारोबारी मोनू भगवती के निवास पर जमीन क्रेताओ ने धमइया कर दिया जो पिछले 4 दिन से अंधेरे में हैं।

इन लोगो का कहना है कि बे विजली कनेक्शन के लिए राशि जमा करने भी तैयार है बाबजूद इसके उन्हें कनेक्शन नही मिल पा रहे है। गौरतलब है कि यह कॉलोनी मोनू के द्वारा ही काटी गई इसलिए परेशान होकर ये सब अब मोनू के घर आ धमके है, और उस पर बिजली कनेक्शन के लिए दवाब बना रहे है। या तो विद्युत विभाग को शुल्क जमा करे या फिर हमें कनेक्शन दिलाऐं।