कोलारस। खबर जिले के कोलारस अनुविभाग के इंदार थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां आज इंदार थाना क्षेत्र के ग्राम खतौरा में शाम के समय तेज आंधी ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। तेज आंधी से बर्षो पुराने पेड सहित नवनिर्मित मकान जमींदौज हो गए। इस आंधी के बाद पूरे नगर में विजली व्यवस्था बंद कर दी है। जिसके चलते भरी गर्मी में लोगों का जीना मुहाल हो गया है।
जानकारी के अनुसार आज शाम खतौरा में तेज हवा के साथ पानी ने हाहाकार मचा दिया। तेज आंधी से कई घरों के बाहर टीन सेड हवा के साथ उड गए। खंबे टूूट जाने से विद्युत व्यवस्था भी चौपट हो गई। इसी के चलते महेश पुत्र सुखेन्द्र ओझा निवासी खतौरा का नवनिर्मित मकान जमींदौज हो गया। अब 46 डिग्री तापमान के बीच बिजली नहीं होने से रहवासीयों को दिक्कतों का सामना करना पढ रहा है।
