शिवपुरी। कोरोना काल में दिवंगत हुए शिक्षक साथियों को याद करते हुए शिक्षकों ने तात्या टोपे पार्क में दीप प्रज्जवलित कर कोरोना संक्रमण से जान गवाने वाले साथियों को नम आंखों से विनम्र श्रद्वांजलि अर्पित की तथा अन्य साथियों ने कोरोना गाईड लाईन का पालन करते हुये अपने अपने घरों में दीप जलाकर श्रद्वांजलि दी है। शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर बिरोध जताते हुये वेतन वृद्धि एवं डीए बहाल करने की मांग भी सरकार से की है।
आजाद अध्यापक संघ के जिलाध्यक्ष सुनील वर्मा एवं महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रिजवाना खांन ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में वताया कि प्रांताध्यक्ष शिल्पी शिवान के आव्हान पर आंदोलन के प्रथम चरण में कोरोना काल में दिवंगत हुऐ शिक्षकों को गाईड लाईन का पालन करते हुए गत दिवस तात्या टोपे प्रांगण में दीप प्रज्जवलित कर विनम्र श्रद्धांजलि दी गई।
तथा अन्य साथियों ने अपने अपने घरों से ही काली पट्टी बांधकर श्रद्धांजलि देते हुए सरकार से मांग की है कि दिवगंत परिवारों को शीघ्र ही अनुकंपा नियुक्ति एवं स्वत्वों का भुगतान शीघ्र किया जाए। शासकीय अध्यापक संघ के जिलाध्यक्ष पवन अवस्थी, संभागीय अध्यक्ष अरविन्द सरैया, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सुनीता भदौरिया ने बताया कि शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर बिरोध जताया है तथा रूके हुए महगाई भत्ता एवं वेतन वृद्धि बहाल करने की मांग की है।
प्रांतीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राजकुमार सरैया एवं कार्यवाहक जिलाध्यक्ष विपिन पचैरी ने कहा कि शिक्षकों के अधिकारों के लिए संयुक्त मोर्चा के वैनर तले शिक्षक अपनी लड़ाई को जारी रखेंगे। संक्रमण से दिवंगत हुए शिक्षकों को संयुक्त मोर्चा द्वारा श्रद्धांजलि दी गई।
श्रद्धांजलि देने वालों में आजाद अध्यापक संघ के जिला संयोजक केपी जैन, शिक्षक संघ के सिचिव राजबाबू आर्य, लिपिक संघ के जिलाध्यक्ष सुरेश जादोन, प्रांतीय प्रवक्ता धर्मेन्द्र जैन आमोल, शासकीय सेवक सेतू भारत के संभागीय उपाध्यक्ष संजय भार्गव, ब्लाॅक अध्यक्ष कोलारस मधुसूदन सिंघल, पोहरी ब्लाॅक अध्यक्ष भारत मिततल, प्रांतीय शिक्षक संघ के पोहरी ब्लाॅक अध्यक्ष रामू सोनी, हेमन्त भार्गव, वीरेन्द्र अवस्थी, राजू शर्मा पिपरघार, दामोदर लक्षकार, राकेश राठौर आदि शामिल हैं।