राज्य आनंद संस्थान द्वारा प्रत्येक शुक्रवार को ऑनलाइन आनंद सभा का आयोजन किया जाएगा- Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। राज्य आनंद संस्थान, मध्यप्रदेश शासन के अध्यात्म विभाग द्वारा बच्चों के बीच सकारात्मकता को बढ़ाने तथा उनको मानवीय मूल्यों से परिचित कराने के उद्देश्य से ऑनलाइन आनंद सभा का आयोजन कर रहा है। यह कार्यक्रम प्रत्येक शुक्रवार सायं 4 से 5.30 बजे तक किया जाएगा, जिसमे अलग-अलग शिक्षकों, आनंदम सहयोगियों द्वारा बच्चों से चर्चा की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि ऑनलाइन आनंद सभा का पहला सत्र दिनांक 18 जून दिन शुक्रवार को सायं 4 बजे से प्रारंभ किया गया है। इस कार्यक्रम हेतु राज्य आनंद संस्थान द्वारा फेसबुक एवं यू-ट्यूब पर लिंकhttps://anandsansthanmp.webex.com/anandsansthanmp/j.php? के माध्यम से जुड़ा जा सकता है।

उक्त कार्यक्रम में प्रदेश के समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के अधिक से अधिक विद्यार्थी एवं शिक्षक प्रत्येक शुक्रवार को नियत समय पर फेसबुक, यूट्यूब, पर इस लिंक के माध्यम से सहभागिता कर सकते हैं।
G-W2F7VGPV5M