सहायक उपकरण एवं कृत्रिम अंगों के वितरण हेतु शिविर 28 जून को खनियाधाना में- Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 में विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए सहायक उपकरण एवं कृत्रिम अंगों के वितरण शिविरों का आयोजन 23 जून से 30 जून तक जिले की विभिन्न तहसीलों में किया जाएगा। जिसके तहत 28 जून को सहायक उपकरण एवं कृत्रिम अंगों के वितरण शिविर खनियाधाना में आयोजित होगा।

एलिम्को सहायक उत्पादन केन्द्र के कनिष्ठ प्रबंधक श्री निशांत द्विवेदी ने परियोजना समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान को जिले के विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को निर्धारित तिथियों पर सूचित कर उपस्थित रहने को कहा है। जिससे अधिक से अधिक बच्चों को लाभान्वित किया जा सके।

साथ ही जिले के लिए श्री नेताजी हरिचंदन, ऑडियोलॉजिस्ट सुश्री सृष्टि शुक्ला, श्री अजय कुमार को पुनर्वास विशेषज्ञ बनाया है। उक्त शिविर 29 जून को कोलारस एवं 30 जून को शिवपुरी में लगाया जाएगा।
G-W2F7VGPV5M