शिवपुरी। आषाढ़ माह शुरू होने से पहले तेज बारिश हुई। बीती रात्रि को लगातार हुई दो घंटे की झमाझम बारिश ने शहर को तरबतर कर दिया। भारी गरज- चमक के साथ अंचल में तेज बारिश हुई, इससे जनजीवन प्रभावित रहा। जेठ माह में आषाढ़ की झड़ी से किसानों के चेहरे खिल गए हैं। अच्छी बारिश से अब खरीफ सीजन की खेती किसानी में तेजी आने की संभावना है।
नौतपा व खत्म होने के बाद मौसम में परिवर्तन हुआ। रात्रि 12 जून को आसमान में काले बादल छाए, बादलों के साथ रात्रि करीब 2 बजे के करीब ठंडी हवा चलने के साथ कड़कती बिजली व गर्जना के साथ रात एक बजे से जिले में अच्छी बारिश शुरू हुई, झमाझम बारिश शुरू हो गई। जो पिछले दो से तीन घंटे तक नहीं थमी। सुबह तक बारिश होने से जनजीवन प्रभावित रहा।
घंटों हुई बारिश से शहर व गांवों की गलियों और सड़कों पर पानी भर गया। निचली बस्तियों में घुटने तक पानी भरने से लोगों में हड़कंप मच गया। पहली बारिश से जगह-जगह पानी भरने से लोग चौक-चौराहों, गलियों में पानी निकासी में जुटे रहे।
शहर की इन्द्रा कॉलोनी, विष्णु मंदिर के पीछे, रामबाग कॉलोनी स्थित ऐरिया,गलियों व घरों में पानी भर गया। रात्रि के समय नागरिक बारिश के साथ बिजली और चली गई जिससे नागरिकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। बारिश कम होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली और घरों से बाहर निकले।
जिले में अभीतक कुल 293 मि.मी. वर्षा दर्ज
शिवपुरी जिले में 01 जून 2021 से अभीतक कुल 293 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है। जबकि जिले में गत वर्ष आज दिनांक तक 78 मि.मी. वर्षा हुई थी। भू-अभिलेख शिवपुरी के अधीक्षक ने बताया कि जिले की औसत वर्षा 816.3 मि.मी. है।
गत वर्ष जिले में कुल 822.4 मि.मी. वर्षा रिकॉर्ड की गई थी। उन्होंने बताया कि अभी तक शिवपुरी में 59 मि.मी., बैराड़ में 25 मि.मी., पोहरी में 40 मि.मी., नरवर में 38 मि.मी., करैरा में 64 मि.मी., पिछोर में 7 मि.मी., कोलारस में 25 मि.मी., बदरवास में 14 मि.मी. एवं खनियांधाना में 21 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है तथा जिले की अभी तक कुल औसत वर्षा 32.56 मि.मी.है।
