Shivpuri News- अब भी गांवों में लोग नहीं आ रहे वैक्सीन लगवाने

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शहरी क्षेत्र में लोग जागरूक होकर कोरोना की वैक्सीन लगवाने के लिए आगे आ रहें हैं लेकिन यदि गांवों की बात करें तो गांवों में अब भी वैक्सीन को लेकर लोगों के मन में कई सवाल है और वह अब भी वैक्सीन लगवाने के लिए सामने नहीं आ रहे हैं।

बुजुर्ग महिलाएं नहीं लगवा रही वैक्सीन
गांवों में खासकर बुजुर्ग महिलाएं वैक्सीन नहीं लगवा रही है और वैक्सीन को लेकर तरह तरह की बातें कर रही हैं जिसे लेकर कई बार सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियों भी अपलोड किए गए हैं।

वैक्सीन लगवाई तो आया बुखार लग गए 15 हजार
झिरी के रहने वाले वीरेन्द्र का कहना है कि उन्होंने अपनी मां को कोरोना की वैक्सीन लगवाई और उसके बाद उन्हें बुखार आया तो वह कई दिनों तक नहीं गया जिसके बाद मां को शिवपुरी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया तो इलाज के 15 हजार रूपए लग गए। जिसके बाद उन्होंने वैक्सीन ही नहीं लगवाई और न ही परिवार के किसी सदस्य को लगवाई है।

वैसेई मर जाएंगे नहीं लगवांगे वैक्सीन
आदिवासी बस्ती में लोग जागरूक नहीं है ऐसे में उनका कहना है कि हम तो महाराज वैसेई मर जाएंगे लेकिन वैक्सीन नहीं लगवाएंगे। ऐसे में साफ है कि कोरोना की वैक्सीन को लेकर अब भी लोगों में जागरूकता की कमी है जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्र में वैक्सीन का आंकडा अब भी कमजोर है।
G-W2F7VGPV5M