Shivpuri News- बच्चों को किताबें और मास्क बांटकर मनाया मंत्री यशोधरा राजे का जन्मदिन

Bhopal Samachar
शिवपुरी। भाजपा की विधायक एवं कैबीनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया का जन्मदिन भाजपा नेता डॉ रश्मि गुप्ता ने सेवा संकल्प के रूप में मनाया ओर उनके द्वारा आदिवासी बस्ती में जाकर बच्चों को मास्क और लेखन सामग्री बांटी गई साथ ही यशोधरा राजे के जीवन पर प्रकााश् डाला। लेखन सामग्री और चॉकलेट व मास्क पाकर बच्चों के चेहरे पर मुस्कान आ गई।

लॉकडाउन से स्कूल बंद बच्चे पढें इसलिए बांटी लेखन सामग्री

डॉ रश्मि का कहना है कि लॉकडाउन के चलते दो साल से स्कूलों में बच्चे नहीं गए हैं ऐसे में घर पर रहकर बच्चे कुछ पढें और सीखें इसलिए उनके द्वारा लेखन सामग्री बांटी गई जिससे कोरोना के दौरान बच्चे पढ सकें।

मास्क का बताया महत्व

डॉ रश्मि ने कोरोना से बचाव के उपाया बच्चों को बताए साथ ही बताया कि मास्क अनिवार्य है और यदि बच्चे घर से बाहर जाएं तो वह मास्क का उपयोग करें जिससे उनका कोरोना से बचाव हो सकेगा साथ ही अपनें हाथों को सेनेटाइज करें या फिर साबुन से हाथ धोंएं।

मिली चॉकलेट तो खुशी का न रहा ठिकाना

डॉ रश्मि ने बच्चों को यशोधरा राजे सिंधिया के जीवन के बारे में बताया और यह भी बताया कि वह किसी तरह से कोरोना के दौरान शिवपुरी के लोगों की मदद कर रही है। इसके बाद जब बच्चों को टाफी मिली तो उनकी खुशी का ठिकाना न रहा।
G-W2F7VGPV5M