Shivpuri News- लगातार चौथे दिन शिवपुरी में कोई पॉजीटिव नहीं, रिजेक्ट सेम्पल बने जंजाल

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शिवपुरी जिले में पिछले 4 दिन से कोरोना का कोई पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है। जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है। 14 जून सोमवार को 500 सैम्पलों की आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट सामने आई है। जिसमें सभी सैम्पल जांच में निगेटिव पाए गए हैं।

13 जून रविवार को 1362 सैम्पलों की जांच रिपोर्ट पाई गई। जिनमें 1273 सैम्पल निगेटिव। जबकि 89 रिजेक्ट पाए गए। परंतु पॉजिटिव सैम्पल कोई नहीं मिला। जिले में एक्टिव केस की संख्या घटकर 21 रह गई है। लेकिन लगातार रिजेक्ट हो रहे सेम्पलों ने जरूर जांचकर्ताओं को असमंजम में डाल दिया है।

राहत मिलने के बाद कोरोना कफ्र्यू में छूट दी गई हैं। अब सोमवार से शनिवार तक बाजार सुबह से लेकर रात 10 बजे तक खुले रहेंगे। लेकिन रविवार को यथावत लॉकडाउन जारी रहेगा। वहीं जिले में वैक्सीनेशन का कार्य भी प्रगति पर है। परंतु इसके बाद भी सावधानी अत्यंत आवश्यक है। मास्क लगाएं और भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर न जाएं तथा सेनिटाईजर और सोशल डिस्टेंसिंग का इस्तेमाल करें। कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए यहीं उपाए हैं।
G-W2F7VGPV5M