Shivpuri News- शादी में शामिल होने के लिए कराना होगा कोरोना टेस्ट, 20- 20 लोग ही हो सकेंगें शामिल

Bhopal Samachar
भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार को और धीमा करने के लिए शादी समारोह में शामिल होने वालों की संख्या एक बार फिर से तय की गई है। यह भी तय किया गया है कि जो भी शादी समारोह में शामिल होना चाहता है, उसे अपना कोरोना टेस्ट कराना होगा।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्यों से वर्चुअली चर्चा करते हुए कहा कि अब शादी विवाह में वर-वधु पक्ष के 20-20 व्यक्ति ही शामिल हो सकेंगे तथा शामिल होने वाले सभी लोगों को कोरोना टेस्ट कराना अनिवार्य होगा।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि विधायकगण अब अपनी विधायक निधि से 50 प्रतिशत तक का उपयोग जरूरतमंदों की मदद के लिए कर सकेंगे। कोरोना के प्रभाव को देखते हुए राज्य सरकार इस प्रकार की व्यवस्था कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है।

तीसरी लहर की आशंका है। ऐसे में सावधानी और सतर्कता की जरूरत है। राजनैतिक सामाजिक गतिविधियों, जुलूस, जलसे, भीड़ वाली गतिविधियां प्रतिबंधित रहेंगी। स्कूल, कॉलेज, खेलकूंद स्टेडियम में कार्यक्रम आदि पर भी प्रतिबंध रहेगा।
G-W2F7VGPV5M