ज्योतिरादित्य सिंधिया कल शिवपुरी आ रहे है, मेडीकल कॉलेज और जिला चिकित्सालय का करेंगे निरीक्षण - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया 22 जून को शिवपुरी आ रहे हैं। जहां वह मेडीकल कॉलेज और जिला अस्पताल का निरीक्षण करेंगे तथा शहर में कई प्रतिष्ठित लोगों के यहां शोक संवेदना व्यक्त करने जाएंगे।
जानकारी के अनुसार श्री सिंधिया 22 जून को ग्वालियर से कार द्वारा चलकर सुबह साढ़े 11 बजे सबसे पहले मेडीकल कॉलेज पहुंचेंगे।

जहां वह मेडीकल कॉलेज का निरीक्षण कर डॉक्टरों से बातचीत करेंगे। इसके बाद श्री सिंधिया जिला अस्पताल पहुंचकर वहां का निरीक्षण करेंगे। तत्पश्चात सिंधिया शहर में अनेक गणमान्य नागरिकों के निवास स्थान पर जाकर उनके यहां हुई मौतों के लिए शोक संवेदना व्यक्त करेंगे।