kolaras News- वैन ने ऑटो चालक को कुचला, मौत

Bhopal Samachar
कोलारस। जिले के कोलारस तहसील के खरई गांव के ऑटो चालक की राजस्थान के बारां जिले में दुर्घटना में मौत हेा गई। ऑटो चालक सुरेश जाटव को वैन ने कुचल दिया। जिससे उसने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने वैन चालक के विरूद्ध भादवि की धारा 304ए का मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार सुरेश जाटव ऑटो चलाता है और वह ऑटो से सामान लेकर राजस्थान में कस्बाथाना थाना क्षेत्र स्थित भोयल गांव गया था। सामान उतारकर जब वह वापस लौट रहा था तो पाजनटोडी गांव के पास वह लघुशंका के लिए ऑटो से उतरा।

इसी दौरान पीछे से आ रही वैन ने उसे कुचल डाला। इसकी सूचना ऑटो में सवार धर्मेंद्र जाटव ने पुलिस को दी और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पीएम कराया तथा परिजनों को सौंप दिया।