भीषण गर्मी में कल यहां रहेगी बिजली गुल - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। आवश्यक मेन्टीनेंस कार्य किए जाने के कारण 33 के.व्ही.रातौर फीडर पर 02 मई को तथा 33 के.व्ही.गाजीगढ़ फीडर पर 03 जून को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा। उक्त फीडरों के बंद रहने से प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक 33/11 के.व्ही. रातौर एवं लालगढ़ से जुड़े समस्त क्षेत्र तथा 33/11 के.व्ही.उपकेन्द्र गाजीगढ़ एवं रसैरा से जुड़े क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।