रोटरी ने कोरोना काल के चुनौतीपूर्ण समय में वर्ष भर सेवा कर मिसाल पेश की: अक्षय कुमार सिंह - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। रोटरी द्वारा आयोजित covid-19: assisment of knowledge and awareness in indian society विषय पर रोटरी क्लब द्वारा 28 जून को शिवपुरी कलेक्टर अक्षय सिंह व पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के मुख्यातिथ्यय में होटल सोनचिरैया में आयोजित किया गया। रोटरी क्लब अध्यक्ष अमिताभ त्रिवेदी व सचिव विकास अग्रवाल ने बताया कि प्रोग्राम का उद्देश्य कोविड-19: भारतीय समाज में ज्ञान और जागरूकता का आंकलन था।

कलेक्टर अक्षय सिंह ने इस मौके पर कहा कि रोटरी क्लब द्वारा निसंदेह इस कोरोना काल में प्रशासन के साथ मिलकर भरपूर काम किया है। रोटरी क्लब द्वारा अनेकों कार्यक्रमो के साथ ही टीकाकरण में भी 29 वैक्सिनेशन कैम्प लगाकर लगभग 5000 लोगों को वैक्सीन करवाया, इसके लिये क्लब अध्यक्ष अमिताभ त्रिवेदी और उनकी टीम की सेवा भावना की उन्होंने सराहना की।

साथ ही उन्होंने भविष्य के में ऐसी स्थतिया न देखनी पड़े उसके लिये अधिक से अधिक बृक्षारोपण करने की आवश्यकता बताई,जिसके लिये रोटेरियन तेजमल साँखला व जिनेश जैन ने आगे अपने फार्म हाउस पर बृहद रूप में बृक्षारोपण का संकल्प लिया।

पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने कहा कि ये एक वर्ष बहुत ही कठिनाइयों व चुनोतियाँ पूर्ण रहा है, इस विपरीत समय में रोटरी क्लब के द्वारा जो कार्य किये गये उनकी भरपूर सराहना की विशेष रूप से बृक्षारोपण एवम रोटरी सिंगिंग स्टार प्रोग्राम, टीकाकरण की पूरी 29 कैम्प की श्रखला के लिये अध्यक्ष अमिताभ त्रिवेदी व सचिव विकास अग्रवाल को बधाई दी। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार विपिन शुक्ला व दैनिक भास्कर संजीव बाँझल, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से ललित मुदगल, निशि भार्गव,अजयराज सक्सेना जागरण से नेपाल बघेल व राजू यादव को भी मोमेंटो देकर सम्मान किया।

साथ ही जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. संजय ऋषिश्वर, बी.एम .ओ. कोलारस डॉ. अलका त्रिवेदी, रोटे.डॉ. सुशील वर्मा,सी.पी.जैन,ए.एन.एम. अलका श्रीवास्तव, गीता केवट व कपिल सहगल, मुकेश जैन सभी को मोमेंटो देकर सम्मान किया।दीप्ति त्रिवेदी व संध्या अग्रवाल ने इनरव्हील क्लब अध्यक्ष कुसुम ओझा,सचिव भारती जैन व प्रिया अरोरा का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।

अंत मे क्लब अध्यक्ष अमिताभ त्रिवेदी ने कलेक्टर अक्षय सिंह व एस.पी. शिवपुरी राजेश चन्देल, असिस्टेंट गवर्नर रोटे. सर्वेश अरोरा, एम.ओ. सी.दीपेश साँखला एवम पत्रकार बंधुओं, स्वास्थ विभाग से उपस्थित अतिथियों व रोटरी साथियों को आभार प्रेषित किया।
G-W2F7VGPV5M