तीसरी लहर से बेफिक्र आवाम, बाजारों में बिना मास्क के कर रही खरीदारी- Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। वैज्ञानिक कोरोना को लेकर चेतावनी पर चेतावनी दे रहे हैं कि कोरोना की तीसरी लहर काफी खतरनाक आएगी और युवाओं सहित बच्चों पर उसका घातक असर होगा लेकिन दूसरी ही लहर ने जिले में कोहराम मचा दिया था।

ऐसे में तीसरी लहर क्या कोहराम मचाएगी यह कहना फिलहाल मुश्किल है लेकिन अनलॉक होने के बाद अब लोगों के मन से कोरोना का खौफ बाहर हो गया है और लोग बाजारों में बिना मास्क और सुरक्षित दूराी के बिना ही शापिंग करते देखे जा रहे हैं।

मैचिंग के मास्क तो लिए पर लगाए नहीं

महिलाओं और युवतियों ने खासकर कोरोना के दिनों में मैचिंग के मास्क तो बनवाए लेकिन जैसे ही शहर अनलॉक हुआ तो उनके मास्क भी अनलॉक हो गए हैं और उन्हें अलमारियों में रख दिया गया है। ऐसे में बाजार में कई महिलाएं और युवतियों को बिना मास्क के ही बाजार में तफरी करते देखा जा सकता है।

युवाओं और बच्चों पर भारी कोरोना
पुणे की वायरोलॉजी लैब के वैज्ञानिकों का कहना है कि कोरोना के डेल्टा वैरियंट ने काफी कोहराम मचाया ऐसे में डेल्टा प्लस भी कोहराम मचा सकता है। इतना ही नहीं कोरोना की तीसरी लहर अक्टूबर तक आ सकती है। ऐसे में यदि लापरवाही बरती गई तो तीसरी लहर कोहराम मचाएगी और लोगों को अपनी जान से हाथ तक धोना पड सकता है।
G-W2F7VGPV5M