Shivpuri News- राजस्थान से शिवपुरी में स्मैक बेचने आए 5 तस्कर गिरफ्तार, 14.50 लाख की स्मैक पकडी: किल स्मैक अभियान

Bhopal Samachar
शिवपुरी। किल कोरोना के बाद किल स्मैक अभियान में लगतार शिवपुरी पुलिस को सफलता मिल रही है,पिछले 2 वर्षो से शिवपुरी जिले में स्मैक ने शिवपुरी शहर को अपनी जडे जमाना शुरू कर दी। स्मैक के नशे के कारण जिले में लगातार क्राईम बड रहा था। कोलारस विधायक ने शिवपुरी एसपी से मिलकर स्मैक के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए किल स्मैक अभियान चलाने की बात कही।

इससे पूर्व कोतवाली पुलिस ने 10 लाख की स्मैक की पकडी,फिर कोलारस पुलिस ने सवा लाख की स्मैक के साथ तस्करो को दबौचा। अब किल स्मैक को लेकर फिजीकल थाने से गुड न्यूज आ रही है कि फिजीकल पुलिस ने

राजस्थान और ग्वालियर से 14.50 लाख कीमत की स्मैक खपाने शिवपुरी आए पांच स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने करौंदी संपवेल के पास रात 11 से 12 बजे के बीच दबिश देकर पकड़ लिया। तीन स्मैक तस्कर कार और दो बाइक से शिवपुरी आए थे। लाखों की स्मैक खपाने से पहले ही पकड़े जाने से यह नशा अब कई युवाओं तक नहीं पहुंच पाएगा।

जानकारी के मुताबिक स्मैक की तस्करी करने शिवपुरी आए गोरेलाल पुत्र रामरतन मीणा निवासी उचकपुरी जिला बारां, अमरसिंह पुत्र किशोर मीणा निवासी बारां, शेरसिंह पुत्र माखनसिंह बघेल निवासी चंदावनी नाका ग्वालियर, शोभरन पुत्र देवीसिंह रावत निवासी अमरौल थाना चीनौद ग्वालियर और नकुल पुत्र रामबाबू गौतम निवासी ग्वालियर को फिजिकल थाना पुलिस ने करौंदी संपवेल से पकड़ा है।

फिजिकल थाना प्रभारी कृपालसिंह राठौड़ ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ स्मैक तस्कर शिवपुरी में स्मैक खपाने आए हैं। सूचना पर रात 11 से 12 बजे के बीच करौंदी संपवेल चौराहे पर पहुंचे तो यहां स्विफ्ट कार में गोरेलाल, अमरसिंह और शेरसिंह बघेल और बाइक से शोभरन रावत व नकुल गौतम मिले। चारों की तलाशी ली तो 145 ग्राम स्मैक बरामद हुई। जिसकी बाजार में कीमत 14.50 लाख आंकी जा रही है।