दुकान के पीछे लगी लोहे की चादर काटकर घुसे चोर, ढाई लाख के मोबाइल और नगदी चुराए - Pohri News

Bhopal Samachar
पोहरी। पोहरी थाने से चंद कदमों की दूरी पर स्थित एक मोबाइल की दुकान में बिगत रात्रि अज्ञात चोर घुस गए। जिन्होंने दुकान में रखे ढ़ाई लाख रूपए कीमत के एंड्रोइड मोबाइल, पॉवर बैंक, चार्जर और 29 हजार रूपए चुरा लिए। चोर दुकान के पीछे लगी लोहे की चादर को काटकर दुकान में घुसे। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर विवेचना प्रारंभ कर दी है।

शीतला मोबाइल शॉप के संचालक आकाश नामदेव ने बताया कि बिगत रात्रि वह प्रतिदिन की तरह अपनी दुकान बंद कर घर गया था। उस समय वह अपनी दुकान में दिनभर की दुकानदारी के 29 हजार रूपए गल्ले में ही छोड़ गया। शुक्रवार की सुबह जब उसका भाई साफ-सफाई के लिए दुकान पर आया और उसने दुकान का शटर खोला तो वहां सारा सामान बिखरा हुआ पड़ा था, वहीं दुकान का पिछला हिस्सा भी टूटा था।

जिसकी जानकारी उसने मुझे दी और सूचना पाकर मैं वहां पहुंचा तो दुकान की स्थिति देखकर में दंग रह गया। बाद में पुलिस भी मौके पर आ गई। आकाश का कहना है कि उसकी दुकान से 10-15 एंड्रोइड मोबाइल, 29 हजार रूपए नगद, पॉवर बैंक, हैड फोन, चार्जर सहित अन्य सामान चोर चुराकर के ले गए हैं। जिनकी कीमत ढ़ाई से तीन लाख रूपए है।