पुलिस ने 2 स्मैक तस्करों को किया गिरफ्तार: 1.20 लाख की स्मैक पकड़ी - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शिवपुरी स्मैक का गढ़ बन गया है। कोतवाली क्षेत्र में अभी हाल ही में 10 लाख रूपए कीमत की स्मैक पकड़ी गई थी और गुना से शिवपुरी स्मैक खपाने आए 2 तस्करों को गिरफ्तार किया गया था। वहीं रात्रि में शिवपुरी के फतेहपुर से दो बाइक सवार युवक स्मैक लेकर उसे कोलारस खपाने जा रहे थे।

लेकिन कोलारस टीआई संजय मिश्रा की सतर्कता के कारण आरोपी अपने मंसूबों में कामयाव नहीं हो सके और पुलिस ने दोनों आरोपियों को स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को उनके पास से 1 लाख 20 हजार रूपए कीमत की 12 ग्राम स्मैक और एक बुलट बाइक जप्त की है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ प्रकरण कायम कर आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार शिवपुरी के फतेहपुर निवासी रवि पुत्र परमाल सिंह रावत और फतेहरिया गांव का रहने वाला विश्वजीत पुत्र महाराज सिंह रावत बाइक क्रमांक एमपी 33 एमआर 6849 से एक थैली में स्मैक लेकर शिवपुरी से रवाना हुए थे। दोनों आरोपी उस स्मैक को कोलारस क्षेत्र में खपाने जा रहे थे।

लेकिन इसकी सूचना कोलारस टीआई संजय मिश्रा को मिल गई और उन्होंने पड़ोरा पर चैकिंग लगाई। जहां उक्त नम्बर की बाइक पुलिस को आती दिखी। जिस पर पुलिस ने उस बाइक को रोक लिया और बाइक पर बैठे रवि रावत और विश्वजीत रावत को उतारकर उनकी तलाशी ली तो उनके पास 12 ग्राम स्मैक मिली। जिसके बारे में पुलिस ने उनसे पूछताछ की और दोनों को बाइक सहित थाने ले आए। जहां उनके खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया।