वयोवृद्ध पूर्व मंत्री नन्ना जी के 104 वें जन्मदिन पर लिया 104 वृक्ष लगाने का संकल्प - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। गहोई वैश्य सभा शिवपुरी द्वारा आयोजित कोरोना गाईड लाईन, प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आयोजक दिनेश गेडा,महासभा पदाधिकारी, कमल कनकने सचिव गहोई वैश्य समाज, मनोज सोनी संगठन मंत्री गहोई वैश्य समाज शिवपुरी, पूर्व महामंत्री गहोई समाज शिवपुरी रवि कनकने, पूर्व अध्यक्ष गहोई समाज जयप्रकाश चौधरी,सचिन कनकने, संजय निगोती पदाधिकारी महासभा, मनोज चऊदा, द्वारा पूर्व राजस्व मंत्री,पहली विधानसभा के विधायक लक्ष्मी नारायण गुप्ता नन्ना पिछौर का एक सो चार वा जन्मदिन समारोह हर्षोल्लास के साथ 104 बृक्षों का बृक्षारोपण का संकल्प लेकर आनलाईन, बर्चुवल वीडियो माध्यम से केक काटकर मनाया।

जन्मदिन समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूर्व सांसद रामेश्वर दयाल नीखरा,सेवा निवृत्त डीजीपी म.प्र.पुलिस मैथिली शरण गुप्त, ने संयुक्त रूप सै नन्ना जी के व्यकतित्व एवं कृतित्व से परिचित कराते हुए बताया कि उन्हें एक समाज विशेष का राजनेता न मानते हुए सर्व समाज हितकारी, अद्वितीय व्यकतित्व के धनी हैं।

मुख्य अतिथि बतोर बोलते हुए पूर्व सांसद एवं काग्रेस नेता ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी मन की बात मे वयोवृद्ध विधायक से बात कर उनके अनुभव जाने, भाजपा की आधार स्तंभ रही ग्वालियर ही नहीं पूरे देश की मा भारती की पुत्री राजमाता विजयाराजे सिंधिया, डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय सहित जनसंघ भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं के साथ देश व समाज को बढाने के कार्यो मे शामिल रहने बाले नन्ना जी ने आज स्वयं वेक्सीन लगवाकर समाज को संदेश दिया कि वेक्सीनेशन मे सभी बढ चढ कर रूचि लेकर कोरोना मुक्त प्रदेश बनाये।

मैथिली शरण गुप्त सेवा निवृत डीजीपी ने कोरोना महामारी मे नीबू थैरपी से कोरोना बीमारी बचाओ संबंधित प्रयोग बताए। गहोई वैश्य सभा शिवपुरी द्वारा आयोजित,गहोई वैश्य समाज के गौरव, मध्यप्रदेश की प्रथम विधानसभा के विधायक रहे, मध्यप्रदेश की पहचान,अद्वितीय राजनेतिक व्यक्तित्व ,पूर्व केबीनेट मंत्री म.प्र.शासन , हम सबके मार्ग दर्शक ,परम श्रद्धैय लक्ष्मी नारायण गुप्ता, नन्ना जी का 104 वा जन्मदिन वर्चुअल वीडियो माध्यम से समाज के अखिल भारतीय स्तर के क्षैत्रीय सभा के बंधुजन परिवार सहित उपस्थिति रहे।

कार्यक्रम मे करैरा एस डी एम अंकुर रवि गुप्ता सहित समाज सेवी शामिल होकर जन्मदिन कार्यक्रम मेइस कोरोना काल मे परम पूज्यनीय नन्ना जी द्वारा अपने पर आशीर्वचन ,और आशीर्वाद स्वरूप देते हुए सर्व समाज की सुख सम्रद्धि, और की कामना करते हुए गहोई वैश्य सभा शिवपुरी आयोजकों को धन्यवाद दिया। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन ब्रम्हेन्दृ गुप्ता उपायुक्त विकास ग्वालियर ने किया। आयोजकों द्वारा कार्यक्रम मे शामिल रहे सभी अखिभारतीय पदाधिकारी,सहित समाज के परिवार जनो के प्रति आभार व्यक्त किया।
G-W2F7VGPV5M