संविदा स्वास्थ्य कर्मी दूसरे दिन भी हडताल पर: प्रशासन ने लिस्ट बनाई, कार्रवाई की तैयारी - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। अन्य विभागों के समान 2018 में तय हुए 95 फीसदी वेतन मिलने की मांग के साथ संविदा स्वास्थ्य कर्मी सोमवार से हड़ताल पर चले गए थे।कोरोना काल में जिला चिकित्सालय में इन संविदा कर्मियों की सख्त आवश्यकता है।बावजूद इसके वह मंगलवार को काम पर नहीं लौटे।

दोपहर 1 बजे जिला चिकित्सालय पहुंच इन संविदा कर्मियों ने नारेबाजी करते हुए अपनी मांगों पर अडिगता दिखाई और उसके बाद फिर वह कलेक्ट्रेट चले गए जहां उन्होंने अपनी मांगों के संबंध में प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम डिप्टी कलेक्टर और सिविल सर्जन को ज्ञापन भी सौंपा।

हालांकि जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉक्टर संजय ऋषिश्वर ने हड़ताली कर्मचारियों के संबंध में पूरी सूची तैयार कर सीएमएचओ कार्यालय भेज दी।अब वहां से कार्रवाई का इंतजार है। संविदा कर्मियो के हडताल पर जाने से कोरोना संकट के समय स्वास्थय सेवाओ पर आपदा आ गई। इस हडताल से वैक्सीनेसन का काम सबसे अधिक प्रभावित होगा। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रो में स्वास्थय विभाग के कई कार्यालयो में ताले लटके मिले।
G-W2F7VGPV5M