शिवपुरी। भारतीय मजदूर संघ से सम्बद्ध मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ द्वारा अंतरराष्ट्रीय नर्सेज दिवस पर शहर के प्रमुख स्थानों पर आज कोरोना वेक्सिनेशन करने वाली नर्सेज का वेक्सिनेशन स्थल पर पहुंच कर सम्मानित किया ।
जानकारी देते हुए मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष दिलीप शर्मा ने जिला प्रचार मंत्री मुकेश आचार्य के माध्यम से बताया कि मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ द्वारा अंतरराष्ट्रीय नर्सेज दिवस पर आज बुधवार को शहर के एएनएम ट्रेनिंग सेंटर, मंगलम भवन, सरस्वती शिशु मंदिर पहुचकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर संघ की प्रदेश उपाध्यक्ष साधना गुप्ता, अध्यक्ष दिलीप शर्मा, रुखसाना खान, भजन कुशवाह, मोनू ओझा , हरपाल प्रमुख रूप से उपस्थित थे।