बारिश में पानी सहेजने अभियान चलाया जाए, वाटर हार्वेस्टिंग को लेकर अभी से प्रयास करें - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। बारिश का सीजन आने वाला हैं ऐसे में बारिश के पानी को सहेजने के लिए इंतजाम करना चाहिए और हम सब लोगों को आगे आकर पानी को सहेजने के प्रयास शुरू करने चाहिए जिससे पानी को हम सहेज सकें।

कालोनियों में बनाए जाएं सोखता गडडे

कालोनियों में बारिश के पानी को सहेजने के लिए सोखता गडडों बनाए जिससे बारिश का पानी उनमें सहेजकर पानी को पुन: भूमि में भेजा सके जिससे हम वाटर लेवल को मेंटेन कर सकते हैं।

पुराने तालाबों और कुंडों को सहेजने की जरूरत

शहर सहित गांवों में कई पुराने तालाब है जिनमें बारिश के पानी को सहेजा जा सकता है लेकिन उनमें काम करने की जरूरत है ऐसे में बारिश के पानी को सहेजने के लिए आमजन को ही आगे आना चाहिए और एक दिन श्रमदान कर तालाब को साफ कर उसके गहरे करने का कार्य किया जाए जिससे उसमें बारिश के पानी को सहेजा जा सकता है।

कुओं व बाबडियों की हो सफाई

शहर सहित गांवों में कई जगह कुएं और बावडियां इनमें साफ सफाई काम कराने की जरूरत है जिसके बाद इनमें बारिश का पानी सहेजा जा सकता है।

वाटर हार्वेस्टिंग तकनीक को अपनाया जाएं

जिनमें भी नए मकानों का काम चल रहा है उनमें वाटर हार्वेस्टिंग की तकनीक को अपनाकर बारिश के पानी को सहेजा जा सकता है। जबकि शहर में अधिकांश बारिश का पानी यूं ही व्यर्थ बह जाता है।
G-W2F7VGPV5M