चोरी छिपे हो रही शादियों की तैयारी,प्रशासन को उठाने होंगे कड़े कदम, नहीं तो फैल जाएगा गांव गांव कोरोना - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। वैसे तो मई माह में शादियों पर पूरी तरह से रोक हैं लेकिन अब भी गांवों में चोरी छिपे शादियों की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है ऐसे में प्रशासन को इस दिशा में कठोर कदम उठाने की जरूरत है जिससे शादियों में भीड न हो और कोरोना न फैले इसके लिए कठोर कदम उठाने के साथ साथ अब लोगों को समझाईश भी दी जाए जिससे वे अपनी शादियों को टाल दें।

कोई बाहर जाकर तो कोई फार्म पर करेगा शादी

गांवों में शिकायत शिकवे न हो इसके लिए अब लोगों ने नया तरीका भी अपना लिया है। कई लोग अपने फार्म हाउस पर शादी रचाएंगे तो कई लोगों ने शादी गांव से न करने का ही मन बना लिया हैऔर वह शादी के लिए बाहर जाने की तैयारी कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने अपने अपने रिश्तेदारों सहित अन्य लोगों से संपर्क भी साध लिया है।

शादियों में मनाही के बावजूद जुटेगी भीड

भले ही प्रशासन ने शादियों के लिए मनाही की है लेकिन एक बात तय है कि यदि शादियां हुई तो इन शादियों में भीड जुटना तय है। इसके लिए लोगों ने अपना दिमाग भी चलाना शुरू कर दिया है। प्रशासन को भीड नजर न आए इसके लिए कार्ड पर खाने का समय ही अलग अलग कर दिया गया है। ऐसे में प्रशासन को अब इन शादियों पर नजर रखनी होगी तभी कोरोना को फैलने से रोका जा सकता है।
G-W2F7VGPV5M