कोरोना पॉजिटिव मरीज ने स्वस्थ होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में वृक्षारोपण - Shivpuri News

Bhopal Samachar
करैरा। कुछ दिन पूर्व करैरा की नजीर खान उर्फ पप्पू जो हॉकर्र का कार्य करते है वे कोरोना पॉजिटिव हुए थे जिनको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करेरा में भर्ती कराया गया था। जब वे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करैरा में आए थे उस समय इनका फेफड़ों में संक्रमण अधिक था।

आज 7 दिन बाद ये पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं बिना ऑक्सीजन के 3 दिन से सेंच्युलेशन 97 प्रतिशत रहा! आज इनको डिस्चार्ज कर दिया गया हैं और डिस्चार्ज करते समय करैरा बीएमओ डॉ बी.के.रावत, कोविड प्रभारी डॉ. देवेंद्र खरे,डॉ. अखिलेश शर्मा,अबधेश गौरैया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करेरा की टीम व नजीर खान(पप्पू) ने वृक्षारोपण किया।