शिवपुरी। खबर शहर के रेलवे स्टेशन से आ रही है। जहां शिवपुरी पुलिस ने एक प्रधान आरक्षक की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई। अब यह आरक्षक ट्रेन के नीचे कैसे आया यह जांच का विषय है।
जानकारी के अनुसार महेन्द्र सिंह चौहान उम्र 50 साल जो कि शिवपुरी पुलिस लाईन में प्रधान आरक्षक के पद पर पदस्थ है। आज शाम लगभग 7 बजे उनकी लाश रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर मिली है।
बताया जा रहा है कि वह ट्रेन क्रमांक 04190 जो कि ग्वालियर से पुणे चलती है। इसकी चपेट में आ गए और इस हादसे का शिकार हो गए। इस दौरान वह साईड ट्रेन में घुसे हैै जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि उन्होंने सुसाईड किया है।
इस दौरान रेलवे स्टेशन की लाईट चली गई थी। जिससे वहां के सीसीटीव्ही कैमरे बंद थे। जिसके चलते उक्त बारदात कैमरे में कैद नहीं हो सकी। इस मामले में जीआरपी पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।