विषम परिस्थितियों में दे रहे है प्रशासनिक अधिकारी आपकी सेवा,उनका सहयोग करें: जीतू राठखेडा - Pohri News

पोहरी। कोरोना कोविड के संक्रमण को रोकने के लिए शासन और प्रशासन द्वारा हमारे लिए इस संकट से निकालने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। प्रशासन के सभी अधिकारी कर्मचारी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन अपने घर परिवार से अलग रहकर और अपने स्वास्थ्य की परवाह न करते हुए कर सेवाऐं दे रहे हैं। इसी विषम परिस्थितियों में सेवा करना हमारा परम कर्तव्य बनता हैं उक्त बात जीतू राठखेड़ा ने कहीं।

श्री राठखेड़ा ने आगे कहा कि प्रशासन सेवायें दे रहा हैं वहां हम भी दो कदम बढ़ा कर उनका साथ दें आज जब वह समय पर भोजन करने के लिए अपने घर भी नहीं जा पा रहे हैं, वहां आप सब की तरफ से आप सभी क्षेत्र वासियों की तरफ से उनकी सेवा करने का एक छोटा सा सेवा संकल्प मैंने लिया और मैं अपने साथी मित्रों के साथ उनके कर्तव्य स्थल पोहरी के सभी चेकिंग प्वाइंटों पर पहुंचकर फल आदि उनके स्वल्पाहार कराया। इस सेवा काय की सभी प्रशासनिक अधिकारियों ने सराहना की।

share this



कृपया हमें फॉलो/सब्सक्राइब कीजिए