ग्रामीण क्षेत्रो में भी फैल रहा हैं संक्रमण, प्रशासन ने की धनेरा गांव की सीमा सील - kolaras News

Bhopal Samachar
कोलारस। कोरेाना की दूसरी लहर में ग्रामीण क्षेत्र भी अछूता नही रहा है। कोलारस अनुविभाग के रन्नौद क्षेत्र भी संक्रमण का शिकार हो गया हैं। रन्नौद के समीप आने वाला अकाक्षिरी गांव संक्रमण का शिकार होतेे हुए रेड जोन घोषित हो चुका हैं,लेकिन अब अकाक्षिरी से मात्र 2 किमी दूर ग्राम धनेरा भी संक्रमण का शिकार हो चुका हैं। जिसको प्रशासन ने आज लॉक किया हैं।

जानकारी के अनुसार रन्नौद कस्बे के पास आने वाला गांव अकाक्षिरी पूर्व से ही रेडजोन घोषित हो चुका था। प्रशासन ने इसके सभी रास्ते बंद भी कर दिए थे लेकिन फिर भी ग्रामीणो ने नियमो को तोडा जिससे अकाक्षिरी से लगे पास के गांव धनेरा में कोरोना का संक्रमण पहुंच गया।

प्रशासन ने धनेरा गांव के ग्रामीणो को समझाया ओर कोरोना संक्रमण की गंभीरता को बताया इससे कैसे जीता जा सकता हैं यह भी ग्रामीणो का समझाया,इसके साथ ही तहसीलदार आशालता पाल और थाना प्रभारी अंशुल गुप्ता ने धनेरा गांव की सीमाओ को सील कर दिया हैं।
G-W2F7VGPV5M