शहर की इन कॉलोनियों में रहेगी 4 घंटे बत्ती गुल - Shivpuri News

शिवपुरी। 11 के.व्ही. कोर्ट एवं हाॅस्पीटल फीडर पर 15 मई को आवश्यक रख-रखाव के कार्य किए जाने के कारण विद्युत प्रवाह बंद रहेगा। उक्त 11 के.व्ही. फीडर के बंद रहने से प्रातः 7 बजे से सुबह 11 बजे तक कोर्ट रोड, कलेक्ट्रेट, अस्पताल चैराहा, हम्मल मोहल्ला, कस्टम गेट, नवाब साहब रोड, हरिजन थाना क्षेत्र, सियाराम बाबा की कुटिया एवं आसपास समस्त क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।

share this



कृपया हमें फॉलो/सब्सक्राइब कीजिए