ब्लैकमेल करने लड़कियों के नाम पर दीपक ने 6 फेक ID बनाई थी, महिलाओं की आवाज सुनकर पुलिस खुद चौक गई - narwar News

Bhopal Samachar
नरवर। जिले के नरवर में एफबी के जरिए महिलोओं को ब्लैकमेल करने के आरोप में पुलिस ने आरोपी को मायापुर थाना क्षेत्र से दबौच लिया है। इस आरोपी ने एफबी पर एक के बाद एक 6 फैक आईडी महिलाओं के नाम पर बनाई थी।

जिनके जरिए यह महिलाओं से दोस्ती बढाता और उसके बाद पुरूषों को अपनी बांतों में फंसाकर उनसे मोबाईल नंबर लेकर फोन पर बात करता। वह लडकी की आबाज भी बखूबी निकाल लेता है। जब पुलिस ने आरोपी दीपक गोस्वामी को उसके गावं पुरेनी थाना मायापुर से गिरफ्तार कर लडकीयों की आबाज निकलवाई तो पुलिस खुद चौक गई।

आरोपी दीपक ने बताया है वह गुजरात के अहमदाबाद में फेवीकॉल कंपनी में काम करता था। कोरोना कर्फ्यू की वजह से घर आ गया। गुजरात से ही फर्जी फेसबुक प्रोफाइल से ब्लैकमेलिंग का तरीका सीखा और गांव लाैटने के बाद फेसबुक पर छह फेक प्रोफाइल बना लीं।

इनमें सुमन साहू के नाम से दो, रानी गिरी गोस्वामी और सुहानी माहेश्वरी के नाम से एक-एक प्रोफाइल है। जबकि अभयसिंह के नाम से दो फेक प्रोफाइल बना ली। हर प्रोफाइल में लगभग 2-2 हजार फ्रेंड शामिल कर लिए। जिसके चलते यह लोगों को ब्लैकमेल करता था।

G-W2F7VGPV5M