कोरोना से युद्ध:छर्च में भी शुरू हुआ ऑक्सीजन युक्त 5 बिस्तर का आइसोलेशन वार्ड - Pohri News

Bhopal Samachar
पोहरी। शिवपुरी जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के ग्राफ को कम करने के लिए चाहे शासन हो या फिर प्रशासन सभी ने कमर कस ली है और इस संकट की घड़ी से जिले को उभारने के लिए कड़ी मशक्कत में जुटे हुए हैं। इसी क्रम में राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के नेतृत्व में लगातार प्रयासरत हैं।

आज राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा के प्रयासों से पोहरी के बाद छर्च में भी पाँच विस्तरीय आइसोलेशन वार्ड का शुभारंभ किया गया। उक्त आइसोलेशन वार्ड ऑक्सीजन से लेकर तमाम सुविधाओं से सुसज्जित है। इस मौके पर युवा भाजपा नेता जीतू राठखेड़ा ने कहा कि राज्यमंत्री जी विधानसभा वासियों को अपने परिवार की तरह मानते हैं और वह लगातार बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के लिए सक्रिय बने हुए हैं।

उन्हीं के प्रयासों से अब पोहरी के बाद छर्च में भी आइशोलेशन वार्ड का शुभारंभ किया जा रहा है। अब से आसपास के लोगों को कोविड-19 के उपचार हेतु पोहरी या जिला अस्पताल के लिए भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी, बल्कि उन्हें यहीं पर सभी सुविधा उपलब्ध कराई जाएंगी।
G-W2F7VGPV5M