कमलागंज वाले गोयल के खिलाफ मामला दर्ज, परिवार में 2 संक्रमित फिर भी दुकान खोलकर बैठे थे - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शहर के होम आइसोलेट हुए कोरोना संक्रमित मरीजो के परिजन लगातार लापरवाही बरत रहे हैं,जिससे संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ हैं। ऐसा की एक कोविड संक्रमित परिवार कमलागंज में होम आइसोलेट होने के साथ ही दुकान का गुपचुप संचालन कर रहे थे।

कमलागंज में रहने वाले गोयल परिवार के दो सदस्य कोरोना पॉजीटिव है जो कि होम आइसोलेट हैं। इस परिवार के सदस्य अपने घर के नीचे स्थित दुकान से ग्राहको समान बैच रहे थे। बताया जा रहा हैं कि प्रशासन के द्धवारा चस्पा किया गया होम आइसोलेट की सूचना पर्चा भी हटा दिया गया।

जिससे दुकान पर समान लेने आने वाले ग्राहको को इस बात की जानकारी नही मिल सके इस परिवार में कोई सदस्य कोरोना संक्रमण का शिकार हुआ हैं। रविवार को पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए दुकान से समान बेचते हुए पकड लिया।

बताया जा रहा है कि जब इस परिवार से पूछा गया कि प्रशासन के द्धवारा होम आइसोलेट का सूचना पर्चा कहां है तो परिवारजन बोले हवा से उड गया होगा। पुलिस ने इस मामले में दुकान संचालक के खिलाफ धारा 188 का मामला दर्ज कर लिया हैं और दुकान संचालक को सख्त हिदायत दी हैं।
G-W2F7VGPV5M