आबकारी विभाग ने 16 जगह मारे छापे, पौने दो लाख की कच्ची शराब जब्त - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। कच्ची शराब विक्रय को लेकर आबकारी विभाग द्वारा छापामार कार्यवाही करते हुए एक दर्जन से अधिक जगह कार्र्यवाही करते हुए लगभग 55 लीटर हाथ भट्टी की मदिरा एवं समाग्री जप्त करते हुए आकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं।

जानकारी के अनुसार जिलाधीश अक्षय कुमार सिंह, जिला आबकारी अधिकारी वीरेंद्र सिंह धाकड़ के निर्देशानुसार अवैध मदिरा विक्रय की सूचना पर बीते रोज वृत्त शिवपुरी प्रभारी तीर्थराज भारद्वाज आबकारी उपनिरीक्षक द्वारा वृत्त शिवपुरी में ग्राम चितौरा, चितोरी, लाल माटी, फतेहपुर, विनेगा आश्रम, सतनवाड़ा में दबिश देकर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)स्न के कुल 16 प्रकरण पंजीबद्ध कर कुल 55 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं मदिरा बनाने की भट्टी और समान जब्त कर 3000 किलो गुड़ लहान मौके पर नष्ट किया गया।

उक्त समान की कुल कीमत लगभग 1,70000 रु आंकी गयी। उक्त कार्यवाही में शिवपुरी वृत्त प्रभारी तीर्थराज भारद्वाज आबकारी उप निरीक्षक ,विनीतशर्मा आबकारी उप निरीक्षक,आर पी शर्मा उप निरीक्षक, नीरज त्रिवेदी एवं मुख्य आरक्षक/आरक्षकों एवं नगर सैनिकों का सराहनीय सहयोग रहा। आबकारी द्वारा लगातार की जा रही कार्यवाहियों से अवैध मदिरा का व्यवसाय करने वालो में हड़कंप मचा हुआ है।
G-W2F7VGPV5M