शादियों पर रोक के बाद भी मंडप में चल रहा था सैकड़ों लोगों का खाना: पुलिस पहुंच गई, भागे मेहमान - karera News

Bhopal Samachar
करैरा। खबर जिले के करैरा अनुविभाग में आने वाले सिरसौद चैराहे के पास स्थित अमोला गेट नंबर-2 से आ रही है कि कोरोना संक्रमण के कारण 28 अप्रैल के बाद शादियो पर रोक लगने के बाद भी लोग शादी धूमधाम से करने से नही मान रहे हैं। ऐसा की एक मामला जब सामने आया कि अमोला में एक शादी की सूचना पर पुलिस पहुंच गई,पुलिस को देख खाना खाने आए मेहमान भाग खडे हुए। इस मामले में 2 लोगो पर मामला दर्ज किया गया हैं।

जानकारी के अनुसार नया अमोला गेट नंबर-2 में हरगोविंद जोगी के बेटे दीपेंद्र जोगी की शादी से पहले गुरुवार को मंडप का आयोजन किया गया। इस दौरान ज्यादा संख्या में लोगों को खाने पर बुला लिया। इस बात की खबर अमोला थाना प्रभारी राघवेंद्र यादव को लगी तो एसआई हरीशंकर शर्मा व थाने के स्टाफ के साथ मौके पर पहुंच गए।

पुलिस को आता देख भोजन कर रहे लोग अचानक उठकर भाग निकले। पुलिस ने दूल्हे के पिता हरगोविंद जोगी पुत्र जगन्नाथ जोगी और बड़े भाई अरविंद पुत्र हरगोविंद जोगी निवासी गेट नंबर 2 नया अमोला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
G-W2F7VGPV5M