कोरोना कर्फ्यू में माता के मंदिर पर चढ़ रहे थे नेजे, आयोजक और पुजारी पर FIR - Shivpuri News

Bhopal Samachar
पोहरी। पोहरी अनुविभाग के सिरसौद थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम छोटी करमाज में गुरुवार की शाम कैलादेवी माता मंदिर पर कोरोना कर्फ्यू के बावजूद भी मंदिर पर नेजा चढ़ा रहे आयोजक व पुजारी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

सिरसौद थाना पुलिस ग्राम छोटी करमाज में गुरुवार की शाम 4रू30 बजे पहुंची तो यहां कैलादेवी माता मंदिर पर आयोजकों द्वारा नेजा चढ़ाया जा रहा था। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। पुलिस ने आयोजक सहित पुजारी पर धारा 188 के उल्लंघन का केस दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार ग्राम छोटी करमाज में आयोजक बाबूलाल कुशवाह व रमेश कुशवाह द्वारा गांव में स्थित कैला देवी मंदिर पर नेजा चढ़ाया जा रहा है। वहां मौजूद लोग ना मास्क लगाए हुए थे और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे थे।

सूचना मिलने के वाद सिरसोद थाना प्रभारी सुनील राजपूत ग्राम छोटी करमाज स्थित माता मंदिर पर पहुंचे। वहां आयोजकों द्वारा बड़ी संख्या में भीड़ इकट्ठा की हुई थी। जो की धारा 188 के उल्लंघन का मामला है। पुलिस ने आयोजक सहित पुजारी पर केस दर्ज कर लिया है।
G-W2F7VGPV5M