घर में लगी आग, 80 हजार नकदी सहित घर का सामान स्वाहा - Shivpuri News

Bhopal Samachar

बैराड। बैराड़ के कुपेड़ा गांव में एक ग्रामीण के घर में आग लग गई। आगजनी में करीब 80 हजार नगद, बाइक सहित अन्य गृहस्थी का सामान जल जाने से सबकुछ नष्ट हो गया है। पुलिस ने आगजनी कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।

फरियादी के अनुसार भोलाराम उम्र 27 वर्ष पुत्र बैजनाथ शर्मा निवासी कुपेड़ा के मकान में बुधवार को अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग में बाइक, चावल के डिब्बे में रखे 75 हजार व पर्स में रखे 4500 रु., तीन क्विंटल गेहूं, 15 लीटर घी सहित गृहस्थी का अन्य सामान जल गया। सूचना पर बैराड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामला जांच में ले लिया है।

हाइटेंशन लाइन के नीचे रखी गेहूं की फसल में आग लगी: बैराड़ के भौराना गांव में किसान की हाइटेंशन लाइन के नीचे रखी गेहूं की फसल जल गई है। किसान शत्रुधन (45) पुत्र त्रिभुवन सिंह भदौरिया निवासी भौराना ने अपनी चार बीघा की फसल काटकर थ्रेसिंग के लिए हाइटेंशन लाइन के नीचे रख दी थी। बताया जा रहा है कि तेज हवाएं चलने से तारों में स्पार्किंग हुई और चिंगारी गेहूं के ढेर पर गिर गई।
G-W2F7VGPV5M