रेड जोन में खुल रही थी किराने की दुकान, 4 दुकानदारों पर मामला दर्ज - kolaras News

Bhopal Samachar
कोलारस। कोरोना के लगातार बढते प्रकोप को देखते हुए पूरे जिले में लॉकडाउन लगाया गया है लेकिन गांवों में लॉकडाउन का पालन तक नहीं हो रहा है और यहां कोरोना को फैलाने का काम तेजी से जारी है।

ग्राम अकाझिरी में कोरोना के मरीज हर दिन निकल रहे हैं ऐसे में इसे रेड जोन में रखा गया है लेकिन यहां के लोग है कि दुकानों पर भीड जमा कर रहे हैं। आज जैसे ही रन्नौद थाना प्रभारी अंशुल गुप्ता को इसकी जानकारी लगी तो वह ग्राम अकाझिरी पहुंची और यहां दुकान खोलकर भीड लगाने वाले दुकानदारों की दुकानें सील कर दी।

गांवों में नहीं हो रहा लॉकडाउन का पालन

गांवों की बात करें तो यहां किसी तरह के लॉकडाउन का पालन तक नहीं किया जा रहा है। यहां न तो लोग मास्क ही लगा रहे हैं और न ही सुरक्षित दूरी का ही पालन कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि अब गांवों में भी कोरोना ने अपने पैर पसार लिए हैं बावजूद इसके गांवों में लोग अब भी भीड लगाकर खरीदारी कर रहे हैं।
G-W2F7VGPV5M