शिवपुरी की डॉ. चेतना दीक्षित को मिला ग्लोबल प्राईड वुमेंस अवार्ड से सम्मानित - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। प्रदेश की प्रख्यात ओरल एवं डेंटल सर्जन, डॉ. चेतना दीक्षित को इंदौर के भव्य समारोह मे ग्लोबल प्राइड वुमेंस अवार्ड 2021 से सम्मानित किया गया। यह अवार्ड उन्हें मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट, इंदौर पुलिस के आईजी हरिनारायण चारि मिश्रा, लाइफ मैनेजमेंट गुरु पं.विजय शंकर मेहता द्वारा दिया गया।

इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, सहित प्रदेश भर में कही बार निशुल्क डेंटल चेकअप कर, गरीब तथा आर्थिक कमजोर पक्ष वालो को अपने इलाज़ करते आई हैं, इसके अलावा डॉ चेतना शिवपुरी जिला चिकित्सालय में भी मरीजो को अपनी सेवाएं दे चुकी है।

लॉक डाउन के दौरान इन्होंने फ़ोन, मेसेज, वीडियो कॉल्स के चलते अनेक लोगों को घरों में रह कर दंत सुरक्षा के बारे में जानकारी दी साथ ही निस्वार्थ भाव से अपना परामर्श सभी को दिया, उनके इस कार्य से शिवपुरी भी गौरांवित महसूस करता है! इस अवसर पर इंदौर नगर निगम कमिशनर श्रीमती प्रतिभा पाल एवं एयरपोर्ट डाइरेक्टर श्रीमती अर्यमा सन्याल मौजूद रही। ज्ञात हो डॉ चेतना का विवाह इंदौर के तनुज दीक्षित के साथ हुआ है।