पैसा लेकर भी रतनलाल जाटव नही कराई रजिष्ट्री,कोतवाली में एफआईआर - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। तीन भाइयों ने जमीन का सौदा कर रकम ले ली और दो भाइयों ने वादा पूरा करते हुए जमीन की रजिस्ट्री करा दी, लेकिन तीसरे भाई ने रजिस्ट्री कराने से इनकार कर दिया। पुलिस ने संबंधित के खिलाफ अमानत में खयानत का केस दर्ज कर मामला विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के मुताबिक दीपेश रावत पुत्र हरनामसिंह रावत निवासी सिंहनिवास ने सिटी कोतवाली थाना शिवपुरी में 14 मार्च को आवेदन दिया था कि नौहरीकलां में सर्वे नंबर 427 रकवा 6 बीघा 9 बिस्वा जमीन का सौदा किया था। जिसमें तीन भाई चरणदास, भगवानलाल और रतनलाल जाटव से प्रति बीघा 10.50 लाख रुपए में सौदा तय हुआ था। प्रत्येक के हिस्से में 2 बीघा 3 विस्वा जमीन होने पर प्रत्येक को 22.57 लाख रु. देना थे।

एग्रीमेंट के हिसाब से साल 2017 से 2018 तक तीनों को उक्त रकम दे दी। रजिस्ट्री की बारी आई तो चरणदास और भगवानलाल ने रजिस्ट्री करा दी, लेकिन रतनलाल ने रजिस्ट्री कराने से इनकार कर दिया। पुलिस ने मामले की जांच के बाद रतनलाल जाटव के खिलाफ अमानत में खयानत की धारा में केस दर्ज कर लिया है।
G-W2F7VGPV5M