आयुष्मान कार्ड बनाने में जिला फिसडडी, कलेक्टर ने भी स्वीकारा - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शिवपुरी जिले में 9 लाख से अधिक आयुष्मान कार्ड बनवाए जाने थे लेकिन आयुष्मान कार्ड की गति धीमी है और जिले में 2 लाख भी आयुष्मान कार्ड नहीं बन पाए हैं ऐसे में आयुष्मान कार्ड बनाने के ऐवज में केंद्र से जिले को राशि मिलती है और इस राशि में से कुछ हिस्सा प्रदेश सरकार को तो कुछ आयुष्मान कार्ड बनाने वाले कर्मचारियों और बाकी का पैसा जिला अस्पताल को मिलेगा जिससे जिले में अस्पताल में विकास काम हो सके। लेकिन अमले की सुस्त चाल के चलते जिले में आयुष्मान कार्ड बनाने का काम कछुआ गति से चल रहा है जिससे जिले को आय तक प्राप्त नहीं हो रही है।

कलेक्टर ने भी स्वीकारा कार्ड की रफतार धीमी

खुद कलेक्टर अक्षय कुमार ने स्वीेकार कर लिया है कि जिले में आयुष्मान कार्ड बनाने की रफतार धीमी है यदि जिले में आयुष्मान कार्ड अधिक संख्या मे बन जाते तो जिले को आय प्राप्त होती तो उससे अस्पताल का कायाकल्प हो सकता था।
G-W2F7VGPV5M