MP BOARD की 12वीं की परीक्षा 1 मई से 21 तक: पढिए EXAM का TIME TABLE

Bhopal Samachar
शिवपुरी|माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश की हायर सेकंडरी कक्षा 12वीं की वार्षिक परीक्षाएं एक मई से आरंभ हो रही हैं। परीक्षा एक मई से 21 मई तक निर्धारित परीक्षा केन्द्र में आयोजित की जाएंगी। परीक्षा नियमित तथा स्वाध्यायी परीक्षार्थियों के लिए सुबह 8 बजे से 11 बजे तक होगी। परीक्षार्थी को प्रश्न पत्र शुरू होने से 15 मिनट पहले परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया जाएगा।

प्रत्येक परीक्षार्थीे का उपस्थिति पत्रक की फोटो से मिलान किया जाएगा। प्रवेश पत्र में भी फोटो लगाना अनिवार्य है। कक्षा 12वीं के नियमित तथा स्वाध्यायी परीक्षार्थियों की परीक्षा का प्रथम प्रश्न पत्र शनिवार एक मई को विशिष्ट भाषा हिन्दी तथा सामान्य हिन्दी (व्होकेशनल के छात्रों सहित) का होगा।

सोमवार 3 मई को विशिष्ट भाषा संस्कृत, द्वितीय भाषा संस्कृत तथा मंगलवार 4 मई को फिजिक्स, व्यावसायिक अर्थशास्त्र, एनिमल हस्बेण्ड्री, पोल्टीफार्मिंग एवं फिसरीज, विज्ञान के तत्व, भारतीय कला का इतिहास तथा द्वितीय प्रश्न पत्र व्होकेशनल कोर्स की परीक्षा होगी।

बुधवार 5 मई को विशिष्ट भाषा उर्दू तथा द्वितीय भाषा सामान्य उर्दू व्होकेशनल छात्रों सहित की परीक्षा होगी। गुरुवार 6 मई को विशिष्ट भाषा अंग्रेजी तथा द्वितीय भाषा सामान्य अंग्रेजी का प्रश्न पत्र होगा। शनिवार 8 मई को शारीरिक शिक्षा, नेशनल स्किल क्वालीफिकेशन फ्रेमवर्क के सभी विषय तथा व्होकेशनल कोर्स का प्रथम प्रश्नपत्र होगा।
G-W2F7VGPV5M