शिवपुरीवासी फिर निमत्रंण दे रहे हैं कोरोना को, न मास्क न सुरक्षित दूरी - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शहर सहित अंचल में लोगों को कोरोना का भय नहीं सता रहा है और लोग बेखौफ होकर बिना मास्क और बिना सुरक्षित दूरी अपनाए घर और बाजारों में देखे जा रहे हैं। जबकि सरकार ने मास्क अनिवार्य कर दिया है। बावजूद इसके लोग बिना कोरोना के भय के मास्क का उपयोग किए बिना ही बाजारों में नजर आ रहे हैं।

कुछ दिन पहले ही मध्यप्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने मास्क अनिवार्य किया था लेकिन अब आम जनता से कोरोना का खौफ जा रहा है और वह न तो मास्क का ही उपयोग कर रहे हैं और न ही सुरक्षित दूरी का ही पालन कर रहे है।

मास्क पर शुरू हो चालान
कोरोना संक्रमण के दौरान मास्क अनिवार्य किया गया था और आमजन के चालान भी किए गए थे लेकिन अब चालानी कार्रवाई तक नहीें हो रही है। ऐसे में लोगों कस कहना है कि अब मास्क के चालान अनिवार्य रूप से होना चाहिए।

शादी समारोह बढाएंगे मुसीबत
शादी समारोह और अन्य धार्मिक आयोजन प्रशासन की मु?िकलें बढा सकता है क्योकि पहले भी शादियों से शहर में कोरोना ने पैर पसार लिए थे और प्रशासन को परेशानी का सामना करना पडा था।

लॉकडाउन अनिवार्य
लोगों का कहना है कि शहर सहित अंचल में रविवार को लॉकडाउन लगाया जाना चाहिए जिससे संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।
G-W2F7VGPV5M