दहेज प्रताणना से तंग आकर की थी मनीषा ने आत्महत्या,सपरिवार मामला दर्ज - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। जिले के तेंदुआ थाना क्षेत्र के ग्राम खरई में बीते दिनों एक महिला मनीषा धाकड़ द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने जांच के बाद उसके पति धर्मेंद्र धाकड़, ससुर विजय सिंह, सास दया बाई, देवर बबलू और नंनद रचना के खिलाफ भादवि की धारा 304बी, 498ए, 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी पीडि़ता से दहेज की मांग करते थे और न लाने पर उसे तरह-तरह की प्रताडऩा देते थे। जिससे तंग आकर उसने अपने कमरे में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी।

विदित हो कि 14 फरवरी को मनीषा पत्नी धर्मेंद्र धाकड़ उम्र 23 वर्ष निवासी खरई का शव उसके कमरे में रस्सी पर लटका मिला था। उस समय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतिका के शव को वहां से उतारकर उसका पीएम कराया और मामले में मर्ग की कायमी कर ली। इस दौरान मृतिका के मायके पक्ष के लोगों ने मनीषा के ससुरालीजनों पर दहेज मांगने का आरोप लगाया और मनीषा की मृत्यु का कारण आरोपी विजय सिंह, धर्मेंद्र धाकड़, बबलू धाकड़, दया बाई और रचना को बताया। इस मामले में कोलारस एसडीओपी अमरनाथ वर्मा ने जांच की। जिसमें मृतिका के मायके पक्ष के लोगों द्वारा लगाए गए आरोप सत्य पाए गए। इसके बाद पुलिस ने मामले में सभी आरोपियों के खिलाफ कायमी कर ली।
G-W2F7VGPV5M