महिला का आरोप, कॉलोनाईजर ने अवैध कॉलोनी को वैद्य बताकर प्लॉट थमा दिया, अब कोई सुनवाई नहीं - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। आज कमलागंज निवासी एक महिला नूर वानों पत्नी कादर खान ने कलेक्टर को एक शिकायती आवेदन देकर कॉलोनाईजर अफजल खान की शिकायत की है। पीडि़ता ने अपने शिकायती आवेदन में उल्लेख किया है कि कॉलोनाईजर ने लोगों को धोखे में रखकर अवैध कॉलोनी को वैध बताकर प्लाट बेच दिए हैं। जबकि प्लाटों का डायर्वसन तक नहीं है और न ही वहां सडक, बिजली और पानी की सुविधा है।

कॉलोनाईजर के विश्वास पर उसने भी प्लाट खरीदा है। लेकिन अब वह अपने आप को ठगा सा महसूस कर रही है और शिकायत करने पर कॉलोनाईजर जान से मारने की धमकी देता है।

पीडि़ता नूर वानों ने अपने दिए आवेदन में बताया है कि उसने बडौदी एबी रोड वायपास चौराहे पर सर्वे नम्बर 250-251 में एक प्लाट खरीदा था, जिसे अफजल खान पुत्र बाबू खां और साबरीन बेगम ने बेचा था। मोहम्मद अफजल ने प्लाट बेचने से पहले उन्हेें बताया था कि उक्त भूमि का डायवर्सन नहीं है और कॉलोनी मेें उनके द्वारा सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। लेकिन जब उन्होंने प्लाट की रजिस्ट्री करा ली और बाद मेें पता लगा कि उक्त जमीन का डायवर्सन नहीं है और यह भूमि अवैध है।
G-W2F7VGPV5M