नवजीवन हॉस्पीटल में लगेगा हृदय रोग शिविर, ऑपरेशन भी होंगे - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शहर के मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पीटल नवजीवन में कल विशाल शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें कल्याण मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पीटल लक्ष्मीबाई कॉलोनी पडाव,ग्वालियर के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उपस्थिति रहेगी। जिसमें छाती, गुर्द रोग पथरी, हदृय रोग, मेडीसिन, हृदय रोग का आॅपरेशन,जनरल सर्जरी की जाएगी।

नवजीवन हॉस्पीटल के संचालक डॉक्टर अरविंद धाकड ने बताया है कि यह कैम्प 28 फरवरी रविवार को नवजीवन हॉस्पीटल शिवपुरी में सुबह 11 बजे से 2 बजे तक चलेगा। जिसमें विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम,विशेष जांचे,आयुष्मान मित्र से सलाह, आयुष्मान के ईलाज के लिए रजिस्ट्रेशन,शुगर,बीपी की जांच की जाएगी।

इसके साथ ही अगर किसी की गंभीर बीमारी है और वह आयुष्मान योजना का लाभ लेकर आॅपरेशन एवं नि:शुल्क इलाज का लाभ ग्वालियर के कल्याण हॉस्पीटल में मिलेगा। जिसमें ग्वालियर के डॉक्टर प्रतीक भदौरिया कार्डियोलॉजिस्ट,सौरभ जयासवाल कार्डियोलॉजिस्ट, सौरभ गुप्ता कार्डियोलॉजिस्ट उपस्थिति रहेगे। अधिक जानकारी के लिए 7000940312, 9993193888,88390226030 पर संपर्क कर सकते हैै।
G-W2F7VGPV5M