सरपंच सचिवने बिना परमीशन रेंज क्षेत्र से उठाए पत्थर, साक्ष्य देने के बाद भी कार्यवाही नहीं - kolaras News

Bhopal Samachar
रन्नौद। जिले के रन्नौद से 22 किलोमीटर पर स्थित ग्राम रूपपुर में सरपंच सचिव ने रेंज की दीवार को नष्ठ करते हुए पत्थर बोल्डर तालाब में लगा दिए ।जिसकी शिकायत की गई थी उक्त शिकयत के आधार पर रेंजर अनुराग तिवारी के मार्ग दर्शन में प्रभारी रेंजर अभिषेक शर्मा ने पीयू आर जारी कर मामला पूरा चलता कर दिया अब कार्यवाई क्या की समझ से परे हैं

क्योंकि आगे की कार्यवाही करने से वन विभाग के जिम्मेदार कतरा रहे है। शिकायत कर्ता की माने तो ममाले में 7 टेक्टर ट्राली व चालक पर कार्यवाई होना थी उक्त कार्यवाई से उन्हें दूर रखा गया हे,अब क्या खास बजह होगी यह तो साफ दिख रहा है,वन महकमे के साथ सरपंच सचिव ने खूब साठ गांठ करके पत्थर बोल्डर तालाब में लगा दिए कार्यवाई जीरो।

शिकायत कर्ता महेश कुमार लोधी का कहना हे कि हमने वन विभाग को सारे साक्ष्य दिए परन्तु वन विभाग ने सारी कार्यवाई को ठन्डे बस्ते में रख दी ,हमने 31 जनवरी को मामला बताया था उक्त जगह का मौका मुआयना भी किया रेंजर ने ओर सामने दिख रहा है कि रेंज की बाउंड्री के पत्थर उठाये है फिर भी मुख्य कार्यवाई से वन विभाग बच रहा है।
G-W2F7VGPV5M