करैरा। बीती रात करैरा के सेवानिवृत शिक्षक के घर को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाकर घर से जेवर और चांदी सिक्के समेट ले गए। जिसकी रिपोर्ट घटना की जानकारी मिलने पर शिक्षक ने सुबह पुलिस को दी।
रविवार सोमवार की रात कृष्णगंज वार्ड नंबर दो में माता मंदिर के सामने रिटायर्ड शिक्षक काशीराम तीतविलासी के सूने घर में चोरों ने धावा बोलकर वहां से 15 चांदी के सिक्के चुरा लिए। इसके साथ 10 हजार नगद, 5 बिछिया, पीतल का हंडा और अन्य सामग्री चोर चोरी कर ले गए।
शिक्षक काशीराम तीतविलासी के पुत्र कृष्ण गोपाल ने बताया कि सोमवार सुबह जब झाडू लगाने मकान पर गए तो मकान के ताले टूटे थे और सामान गायब था।
रविवार सोमवार की रात कृष्णगंज वार्ड नंबर दो में माता मंदिर के सामने रिटायर्ड शिक्षक काशीराम तीतविलासी के सूने घर में चोरों ने धावा बोलकर वहां से 15 चांदी के सिक्के चुरा लिए। इसके साथ 10 हजार नगद, 5 बिछिया, पीतल का हंडा और अन्य सामग्री चोर चोरी कर ले गए।
शिक्षक काशीराम तीतविलासी के पुत्र कृष्ण गोपाल ने बताया कि सोमवार सुबह जब झाडू लगाने मकान पर गए तो मकान के ताले टूटे थे और सामान गायब था।