ITBP सेंटर करैरा में DIG सहित जवानों को लगा कोविड वैक्सीन - karera News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। आईटीबीपी सेंटर करैरा में आज कोविड वैक्सीन लगाई गई। इसका पहला टीका डीआईजी श्री सुरेंद्र खत्री को लगा। इस दौरान कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह, जिला स्वास्थ्य अधिकारी श्री एन.एस.चैहान, बीएमओ श्री प्रदीप शर्मा, डिप्टी कमांडेंट श्री राजेन्द्र सिंह राजपूत भी उपस्थित थे। उन्होंने कहा है यह टीका पूरी तरह सुरक्षित है। किसी प्रकार की भ्रामक जानकारी पर विश्वास ना करें।

प्रभारी जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एन.एस.चैहान ने बताया कि सामु.स्वा.केन्द्र करैरा की टीमों द्वारा आईटीबीपी केम्पस करैरा के हॉस्पीटल में सर्वप्रथम क्षेत्रीय प्रशिक्षण केन्द्र के डीआईजी श्री सुरेन्द्र खत्री को कोविड-19 का टीका लगाया गया।

विगत दिनों आईटीबीपी केम्पस करैरा में 171 कोरोना पॉजीटिव मिले थे। इसलिये कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह द्वारा निर्देश दिये गये थे कि आईटीबीपी करैरा में ही सभी जवानो को कोविड का टीकाकरण कराया जाये। कोविड-19 टीकाकरण के लिए आईटीबीपी केम्पस करैरा में 900 जवानों के टीका लगाने का लक्ष्य रखा है। इस हेतु 06 वैक्सीनेटर की 03 टीम लगाई गई है।
G-W2F7VGPV5M